प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज सेवी और लेखक आनंद शंकर पांड्या के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये उन्हें भारत के विकास के प्रति उत्साही और निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटे रहने वाला महान व्यक्ति बताया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “आनंद शंकर पांड्या श्रेष्ठ लेखक और बुद्धिजीवी थे। जिन्होंने इतिहास, सार्वजनिक नीति और आध्यात्मिकता पर व्यापक रूप से लिखा। वे भारत के विकास के प्रति उत्साही थे और निस्वार्थ भाव से समाज-सेवा के लिए काम करते थे।”
अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “मेरा मन आनंद शंकर पांड्या के साथ हुई कई बातचीत पर जाता है। महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ उनकी बातचीत और मुद्दों पर अंतर्दृष्टि के कई किस्से सुनकर बहुत खुशी होती थी।”
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “आनंद शंकर पांड्या विहिप में सक्रिय थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार से बात की और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। ओम शांति।”