वारसॉ। पोलैड के राष्ट्रपति अन्द्रेजज डूडा ने विपक्षी सिविक प्लेटफार्म पार्टी के रफाल ट्राजाकोव्स्की को हराकर चुनाव में जीत हासिल की है। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। देर तक हुए चुनाव में श्री डूडा को 50.8 प्रतिशत और श्री ट्राजाकोव्स्की को 49.2 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।

रविवार को मतगणना बंद होने के बाद श्री डूडा अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को गठबंधन बनाने के लिए आमंत्रित करते है।
राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के प्रमुख सिल्वेस्टर मार्काटक के अनुसार रविवार चुनाव के आधिकारिक परिणाम सोमवार सुबह सामने आने की उम्मीद है। जून के अंत में चुनाव के पहले दौर में श्री डूडा को 43.5 प्रतिशत, जबकि श्री ट्रेजास्कॉस्की को 30.5 प्रतिशत हासिल हुए थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine