पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने दीपावली और छठ पर्व से पहले कई एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को अनारक्षित (जनरल) टिकट पर यात्रा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद चुनिंदा ट्रेनों में अनारक्षित टिकट देने की व्यवस्था लागू की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रियों को सफर कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर भेजा गया है। इस व्यवस्था के लागू होने से आने वाले त्योहारों पर आम यात्रियों को राहत मिलेगी और रेलवे की आय में भी इजाफा होगा। अनारक्षित टिकट देने की मंजूरी मिलने पर पूर्वोत्तर रेलवे शुरुआत में अधिक मांग वाली ट्रेनों में दो से चार अनारक्षित कोच लगाएगा। कोरोना काल से पहले यह व्यवस्था एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में लागू थी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अप-डाउन में चलने वाली 02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,05103/05104 गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 05069/05070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,05008/05007 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक एक्सप्रेस,05009/05010 गोरखपुर-मैलानी -गोरखपुर एक्सप्रेस, 05043/05044 लखनऊ- काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस, 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस और 05113/05114 गोमती नगर-छपरा कहचरी-गोमती नगर एक्सप्रेस में यात्रियों को अनारक्षित टिकट देने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
दरअसल, दीपावली और छठ पर्व पर लंबी दूरी के साथ कम दूरी की ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिलने के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति मिलने से एक जनरल कोच में जितनी सीटें हैं उससे अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। फिलहाल लॉक डाउन के बाद एक जून 2020 से सभी ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही हैं। स्पेशल एक्सप्रेस के जनरल कोचों (टू एस) में भी आरक्षित टिकट अनिवार्य है। फिलहाल अभी तक पैसेंजर ट्रेनों में ही जनरल टिकट देने की अनुमति है।
उत्तराखंड आपदा: जान गंवाने वालों की संख्या 65 पहुंची, 22 घायल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे की सीमा में चलने वाली चुनिंदा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों में परिवर्तित कर चलाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस पर विचार किया जा रहा है।