देहरादून, 10 जून। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने रायपुर मालदेवता में मलबे आने पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रात में आपदा आई और सुबह सरकार के मंत्री मौके पर पहुंचे। थापली ने कहा कि घटना के बाद सुबह 11 बजे सरकार के मंत्री और विधायक पहुंच कर आरोप-प्रत्यारोप में लग गए।

उन्होनें कहा कि मलबे को अपनी सुविधा अनुसार डंपीग जोन में ना डालकर पहाड़ी के ऊपर ही डाला गया। इसी का नतीजा रहा कि बारिश के कारण सड़क पर मलबा आ गया। थापली ने कहा कि यह आपदा सरकार की लापरवाही व उदासीनता को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल को लेकर उठने लगे है कई बड़े सवाल, बन रहा है अपराधियों का पनागाह..???
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine