बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के ताजा बयान ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मैटेरियल बताया है।

‘नीतीश में प्रधानमंत्री बनने की काबलियत’
जेडीयू के पार्लियामेंट बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की तारीख में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है। अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अतिरिक्त और भी कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबलियत रखते हैं। उनमें से एक नीतीश कुमार भी हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बदला 75 साल पुराना इतिहास, कई देशों को पीछे छोड़ भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी
‘पीएम मोदी को चुनौती नहीं’
कुशवाहा ने यह भी कहा, ‘हां जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कह रहा हूं, हम लोग गठबंधन में उनके साथ हैं। लेकिन नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री पद की सभी काबलियत हैं। इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine