किसान आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा बीते 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गजेंद्र नागर की कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर 19 जून को फैसला सुनाएगी।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दाखिल की थी चार्जशीट
पिछले 28 मई को आरोपितों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे के लिए जरूरी मंजूरी न मिलने के चलते आज कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया था। पिछले 21 मई को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दीप सिद्धू समेत 16 लोगों को आरोपित बनाया है। दीप सिद्धू को इस मामले में जमानत मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के फर्जी वीडियो मामले में सामने आया सपा कनेक्शन, दिग्गज नेता हुआ फरार
दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में कोर्ट ने पिछले 17 अप्रैल को दीप सिद्धू को जमानत दे दी थी। जमानत पर रिहा होते ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से लालकिले को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दीप सिद्धू को 17 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। दीप सिद्धू को पहली बार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।