अगर आपका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो अब आपका अपने खाते से पैसा निकालने का स्टाइल पहली दिसंबर से बदलने जा रहा है। जी हां, इस बात का ऐलान पीएनबी ने कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह नया स्टाइल ओटीपी बेस्ड होगा और काफी सुरक्षित रहेगा। 1 दिसंबर से पीएनबी वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है। आप एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी बेस्ड तकनीक के माध्यम से ही कर पाएंगे। ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा। मतलब ये कि इस समयावधि में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की आवश्यता पड़ेगी।
यह भी पढें: नरही के सामने अशोक मार्ग पर डिवाइडर बंद किए जाने से व्यापारियों में आक्रोश
एसबीआई कर चुका है ट्रायल
पीएनबी के इस ट्रायल से पहले स्टेट बैंक आफ इंडिया भी इस तरह का एक ट्रायल कर चुका है। सितंबर माह में सीमित अवधि के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने भी एटीएम से ओटीपी बेस्ड कैश विड्राल सुविधा शुरू की थी। इसकी सफलता से प्रभावित होकर पीएनबी भी यह प्रयोग करने जा रहा है।