PM Uttrakhand Visit: आज पार्वती कुंड में पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर आजमाया हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 अक्टूबर यानी की उत्तराखंड के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। आपको बता दे, प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में करीब 4,200 करोड़ रुपए की तमाम तरह के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। पीएम मोदी स्थानीय विभिन्न कलाकारों, भारतीय सेना, ITBP और BRO कर्मियों के साथ भी बातचीत की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...