मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दौरौं का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को राज्य का दौरा करेंगे हैं। अमेरिका से लौटने के बाद पीएम मोदी का अगला दौरा भोपाल का होगा। वहीं, इससे पहले बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी।

भोपाल-जबलपुर वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
बताया गया पीएम मोदी 27 जून यानी मंगलवार को भोपाल-जबलपुर वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वह रोड शो भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बड़े सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। वह उसी दिन झाबुआ में आदिवासियों के सिकल सेल कार्यक्रम में भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लव जिहाद को लेकर माहौल गरमाया, हिंदू और मुस्लिम दोनों ही संगठनों ने किया ये ऐलान
गौरतलब है कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसके लिए दोनों पार्टियां प्रचार व प्रसार में लग गई हैं। फिलहाल राज्य में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine