पीएम मोदी 19 मई से 24 मई तक जापान, आस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी तीन देशों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी जी 7 और क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके अलावा फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC III समिट) के तीसरे शिखर सम्मेलन और क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
बता दें ये पहला मौका है जब पीएम मोदी 19 मई से 23 मई, 2023 तक जापान के हिरोशिमा में इन सात अंतर्राष्ट्रीय समूह (जी 7) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा। था। इस आमंत्रण पर पीएम मोदी इसमें भाग लेने जा रहे हैं और वहां पर स्थायी शांति, स्थिरता और समृद्धि जैसे विषयों पर बोलेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा; स्वास्थ्य; लैंगिक समानता; जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण; लचीला बुनियादी ढांचाऔर विकास सहयोग पर भी बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, 4 % बढ़ाया महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ जाएंगी सैलरी
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।