पीएम मोदी आज जाएंगे भीलवाड़ा, गुर्जर समाज के लोक देवता जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी में गुर्जर समाज के लोक देवता भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। पीएम यहां सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां उज्जैन की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा भी कर सकते हैं। कोरिडोर में भगवान देवनारायण के जीवन से जुड़ी कहानियों पर पेनोरमा बना हुआ है।

इसी साल है राजस्थान विधानसभा चुनाव

करीब 3 महीने में प्रधानमंत्री का यह दूसरा राजस्थान दौरा होगा। इससे पहले वह नवंबर में बांसवाड़ा में स्थित आदिवासियों के धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम में आए थे। अब मालासेरी डूंगरी में आएंगे। करीब दस माह बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

देश में गुर्जर वोट बैंक कितना है

देशभर में गुर्जर की संख्या करीब आठ करोड़ है। प्रदेश में ये 60 लाख हैं। 11 लोकसभा एवं 35 से 40 विधानसभा सीटों पर गुर्जर समाज का प्रभाव है। 33 में से 12 जिलों में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं।

बीते विस चुनाव में कांग्रेस ने गुर्जर समाज के 12 नेताओं को टिकट दिया था, जिनमें आठ जीते थे। भाजपा ने नौ गुर्जर नेताओं को प्रत्याशी बनाया था, जिनमें से एक भी चुनाव नहीं जीत सका था। अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। इसका सीधा फायदा भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खार‍िज क‍िया मज‍िस्‍ट्रेट का ऑर्डर, कहा- मशीन की तरह न करें काम, दिमाग का भी इस्तेमाल करें

गुर्जर वोट बैंक पर कांग्रेस की भी नजर

राजस्थान की सत्तासीन कांग्रेस सरकार भी इससे अच्छी तरह वाकिफ है। गुर्जर वोट बैंक को साधने के सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित किया है। यह मंदिर कई राज्यों में रहने वाले गुर्जर समाज का बड़ा आस्था का केंद्र है।