प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी (Jhuggi Jhopdi) में रहने वाले हजारों परिवारों को नए फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे। इस योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसके तहत 3024 फ्लैट बनाए गए हैं। इनको बनाने में 345 करोड़ रुपये की लागत आई। मामले में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों ने बताया कि ये फ्लैट्स ‘यथास्थान स्लम पुनर्वास योजना’ के तहत बनाए गए हैं। जिसमें सभी हाईटेक नागरिक सुविधाएं मौजूद हैं।
बात करें इन फ्लैट्स की खासियतों की तो इसमें विट्रिफाइड फर्श टाइल्स और सिरेमिक टाइल्स का उपयोग किया गया है। ऐसे में इन फ्लैट्स की फर्श काफी ज्यादा चमकदार हैं। इसके अलावा रसोई में उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर का इस्तेमाल किया गया। वहीं इस आवासीय सोसाइटी में सामुदायिक पार्क भी बनाया गया है, ताकि वहां पर रहने वाले लोग आराम से टहल सकें।
इन फ्लैट्स में मूलभूत सुविधाओं का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है, जिसके तहत वहां पर इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी पाइपलाइन, स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए भूमिगत जलाशय और लिफ्ट जैसी सार्वजनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
डीडीए के मुताबिक उनकी ओर से कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की गई हैं। जिसका पहला चरण पूरा हो गया है। जिसके तहत 3024 फ्लैट्स (EWS flats) का निर्माण हुआ है। अब इसे झुग्गी-झोपड़ी वालों को देकर उनकी जमीन को खाली करवाया जाएगा। फिर वहां पर दूसरे चरण का काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: UP: भ्रष्टाचार पर CM योगी का वार, रिश्वत लेते पकड़े गए CO को बनाया सिपाही
मिलेगी पर्याप्त सुरक्षा
डीडीए के मुताबिक इन फ्लैट्स का निर्माण ऐसे किया गया है, ताकि लोगों को रहने के लिए एक अच्छा वातावरण मिल सके। साथ ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को इन फ्लैट्स की चाभी सौपेंगे। इसके बाद इन घरों का मालिकाना हक उनके पास हो जाएगा।