प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर, धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। जवाब के दौरान कई मुद्दों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को परेशान करने के लिए कांग्रेस की खूब खिंचाई की। बता दें कि हृदयनाथ मंगेशकर को आल इंडिया रेडियो (AIR) से बर्खास्त कर दिया गया था, जिस पर आज पीएम मोदी ने कांग्रेस को अपने सवालों के घेरे में लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस से मांगा जवाब
आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से कई सवालों के जवाब मांगे। उन्होंने कहा, ‘लता मंगेशकर का परिवार गोवा से है। लेकिन उनके परिवार को जो कुछ भी झेलना पड़ा, वह पूरे देश को बताया जाना चाहिए।’ अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘लता मंगेशकर के छोटे भाई, पंडित हृदयनाथ मंगेशकर जी, गोवा के एक गौरवशाली पुत्र हैं, जिन्हें आल इंडिया रेडियो (AIR) से निकाल दिया गया था। उनका क्या दोष था? उन्होंने केवल एक बार आकाशवाणी पर वीर सावरकर की देशभक्ति कविता प्रस्तुत की थी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे विपक्षी दल की खिंचाई करते हुए कहा, ‘हृदयनाथ जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार वह सावरकर से मिले और उन्हें अपनी कविता पेश करने के बारे में बताया। सावरकर जी ने जवाब दिया था, क्या आप मेरी कविता पढ़कर जेल जाना चाहते हैं?’ लेकिन फिर भी हृदयनाथ जी ने कविता का पाठ किया और आठ दिनों के भीतर उन्हें आकाशवाणी की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।’ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘यही उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की अवधारणा थी
क्या है तंदूर कांड, जिसे लेकर पीएम मोदी ने कहा- ‘कांग्रेस नहीं होती तो बेटियों को तंदूर में….’
पीएम मोदी ने महान गायिका लता मंगेशकर को किया याद
पीएम मोदी ने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते वक्त स्वर कोकिला लता मंगेशकर का भी जिक्र किया। उन्होंने जवाब में महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा, ‘उनकी आवाज ने देश को इतने लंबे समय तक मंत्रमुग्ध और प्रेरित किया, उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भरा है।’
प्रधान मंत्री मोदी ने लता मंगेशकर के योगदानों की बात करते हुए कहा कि उन्होंने देश को सांस्कृतिक विरासत और एकता को मजबूती दी है।