पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर बंगाल के कूचबिहार के बाद हावड़ा के डुमुरजोला में भी एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर जुबानी प्रहार कर बंगाल में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।
मोदी ने बंगाल में जनसभा को किया संबोधित
मंगलवार को हावड़ा के डुमुरजोला में प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बननी तय है। उन्होंने दावा किया इस बात का अहसास तृणमूल कांग्रेस के लोगों को हो गया है इसलिए वे दीदी का साथ छोड़ रहे हैं। 02 मई को तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी। मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल के ये चुनाव अभूतपूर्व हैं। 10 साल तक दीदी ने यहां जिस तरह विश्वासघात किया, उसका जवाब इस बार उन्हें बंगाल की जनता दे रही है।”
हावड़ा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रोड शो में सांड के घुसने की घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी की तोलाबाज़, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है। बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं। उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रेरणापुंज और इसी धरती पर जन्म लेने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी कहते थे कि शासन ‘राज’ करने के लिए नहीं बल्कि नागरिकों के सपने पूरे करने का माध्यम होता है। यही तो आशोल पॉरिबोर्तोन है, जो पश्चिम बंगाल को चाहिए।”
ममता पर बंगाल में उद्योग धंधे को चौपट करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां शिल्प का, विशेष रूप से एमएसएमई, जो कभी पश्चिम बंगाल की बहुत बड़ी ताकत थी, उनका क्या हाल बनाया गया है, ये आपके सामने है। मेटल हो, जूट हो, बैडमिंटन शटल कॉक हो, ऐसे अनेक सामान की देश में डिमांड बढ़ी है, लेकिन यहां के उद्योगों में ताले लगते गए। इसकी सिर्फ एक ही वजह बंगाल में दशकों तक रहा कुशासन। दीदी की सरकार की दुर्नीति।
ममता बनर्जी को वोटिंग के जरिए सजा देने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भाजपा की सभा में आने वाले लोगों का रुपये लेकर शामिल होने का आरोप लगाती हैं। यह बंगाल के लोगों का अपमान है। दीदी को बंगाल के भाई-बहन नहीं दिखाई देते, उन्हें तो बस ‘वोट’ दिखाई देता है। दीदी को इतना अहंकार हो गया है कि वे बंगाल के ‘भोटर’ भाई-बहनों को अपनी जागीर समझने लगी हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव के समय अपनी हार देखकर इतनी बौखला गई है कि मतदाताओं को धमकी दे रही हैं। लेकिन 02 मई के बाद इनका अस्तित्व नहीं बचेगा। हार की हताशा में दीदी आजकल मुझ पर भी गालियों की बौछार कर रही हैं। बंगाल की ये कौनसी छवि दीदी प्रस्तुत कर रही हैं। पीएम ने कहा कि मुझे पता है, मेरे बांग्ला उच्चारण में भी बहुत सारे दोष होते हैं। बावजूद इसके मैं बांग्ला शब्द, बांग्ला वाक्य बोलता हूं क्योंकि मैं बांग्ला का बहुत सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि तृणमूल के सिंडिकेट का आंखों देखा हाल बताने वाला एक टेप पूरे देश में चर्चा का विषय बना है। न्यू टाउन से कैसे कंस्ट्रक्शन का सिंडिकेट विकसित हुआ, कैसे हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों को भाइपो सर्विस टैक्स ने बेहाल कर दिया, ये पूरे देश ने सुना है। मोदी ने कहा कि ममता दीदी अब चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं। लेकिन उन्हें मतदान केंद्र में बैठाने के लिए पोलिंग एजेंट तक नहीं मिल रहे हैं। सच्चाई यह है कि 02 मई को दीदी की बहुत बड़ी हार होगी।
यह भी पढ़ें: योगी और अमित शाह को मिली जान से मारने की धमकी, सीआरपीएफ में मचा हड़कंप
बंगाल में बदलाव का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पश्चिम बंगाल को दीदी की सरकार की दुर्नीति से लोग परेशान हैं। लेकिन अब भाजपा सरकार आशोल पॉरिबोर्तोन देने वाली है। हावड़ा में उन्होंने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद हर गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।