अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्ज़ा किये जाने के बाद कई देशों के माथे पर चिंता की लकीरे देखने को मिल रही हैं। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अफगान मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी सोमवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी।
अफगानिस्तान से भारतीय लोगों को लाने में जुटी है मोदी सरकार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सवर्दलीय बैठक 26 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में विदेश मंत्रालय विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को जानकारी देने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे।”
दरअसल, विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान में काफी निवेश कर रखा है। ऐसे में जब तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने जा रहा है तो भारत सरकार की क्या रणनीति होने वाली है। इन्हीं सब सवालों का जवाब देने के लिए ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: सिद्धू के सलाहकारों पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कसा शिकंजा, हाईकमान से कर दी बड़ी मांग
आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद मोदी सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस अपने देश में लाने की जद्दीजहद में जुटी हुई है। अभी तक चार उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 400 से ज्यादा लोगों को देश वापस ले आया है।