ललितपुर के सौजना गौशाला से शनिवार को ‘गाय बचाओ, किसान बचाओ’ पदयात्रा निकाल रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सारा कानून यूपी में है बंगाल में नहीं है। गाय मर रही है क्या किया सरकार ने। कोई कानून नहीं है यूपी में। सिर पर मटकी रखी, यात्रा पर निकले लल्लू, रोके जाने पर बोले -सारा कानून यूपी में है?
यह भी पढ़ें: किसान निधि को लेकर मोदी ने लगाए आरोप तो भड़क उठी ममता, किया पलटवार
सिर पर मटकी रखी, यात्रा पर निकले लल्लू, रोके जाने पर बोले -सारा कानून यूपी में है?
यात्रा करने में क्या दिक्कत है। क्या इस देश में किसी कानून में है कि यात्रा करने से रोक दिया जाए। बंगाल में बीजेपी सरकार रोज रैली कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आवाज़ उठाने पर दमन और गिरफ़्तारी पर उतारू है। गौ माता मर रही हैं, सरकार ने क्या किया? हमारी यात्रा से क्या दिक्कत है? देश के किस कानून में है कि यात्रा रोक दिया जायें? बंगाल में भाजपा के नेता, मंत्री रैली कर रहे वहां कानून नहीं है। सारा कानून उप्र में है…।
यह भी पढ़ें-सेहतमंद बनेगा जम्मू-कश्मीर, पीएम मोदी ने दिया PM-JAY सेहत योजना का तोहफा
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही है उनकी पदयात्रा को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया। मौके से प्रदेश अध्यक्ष लल्लू और अन्य कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 26 दिसंबर से ललितपुर से गाय बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा निकालने का ऐलान किया था।
कांग्रेसियों का कहना है कि वह इस यात्रा के जरिए प्रदेश सरकार तक गौशालाओं की दुर्दशा का मुद्दा सामने रखना चाहते थे। प्रदेश कांग्रेस ने इस यात्रा के दौरान घोषणा कर रखी थी कि यह गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा बुंदेलखंड के जिलों से होते हुए मंदाकिनी के तट पर पहुंचेगी, जहां मृत गायों की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।