मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ का बुधवार को एक्सरे किया गया। इसके बाद उनके हाथ पर प्लास्टर बांधा गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री के हाथ पर मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान चोट लग गई थी। इस दौरान उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री धामी आज सुबह दून मेडिकल कालेज पहुंचे, वहां पर उनके हाथ का एक्सरे किया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें प्लास्टर बांधने की सलाह दी और फिर उन्हें प्लास्टर बांध गया। इसके उपरांत उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और कॉलेज में चल रहे निमार्ण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine