पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एनआइए ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हैदराबाद की एक विशेष अदालत में पीएफआई के 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर (चार्जशीट) कर दिया है। इन लोगों पर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन और आतंकवादी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की भर्ती से संबंधित मामले दर्ज हैं।
केरल में 56 जगहों पर मारे छापे
बीते दिन ही एनआई ने केरल में पीएफआइ के 58 ठिकानों पर छापेमारी की थी और कई अहम दस्तावेजों को हासिल किया था। NIA के एक अधिकारी की माने तो PFI के कुछ नेता नाम बदलकर PFI को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई।
मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनाने की शाजिश
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि पीएफआई में भर्ती होने के बाद मुस्लिम युवाओं को योग कक्षाओं और शारीरिक शिक्षा (पीई) शुरुआती पाठ्यक्रम (बीसी) की आड़ में पीएफआई द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में भेजा जाता था। इन शिविरों में उन्हें चाकू, दरांती और लोहे की छड़ें चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। इन युवाओं को सिखाया जाता था कि कैसे किसी के कमजोर शरीर के अंगों, जैसे कि गले, पेट और सिर पर हमला करना है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि मामले की शुरुआत इस साल 4 जुलाई को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में हुई थी और बाद में 26 अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से एक मामला दर्ज किया गया था। अब इन्हीं मामलों में शादुल्लाह, फ़िरोज़ खान, मोहम्मद उस्मान, सैयद याहिया समीर, शेख इमरान, मोहम्मद अब्दुल मुबीन और मोहम्मद इरफ़ान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 153(ए) और धारा 17, 18, 18ए के तहत चार्जशीट दर्ज की गई है।