पेट्रोल के दामों में फिर लगी आग, दिल्ली में इतने रुपये प्रति लीटर पहुंची कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सात दिन के बाद एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला।  राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 31 पैसे की बढोतरी के साथ पेट्रोल 86.65 रु. प्रति लीटर और डीजल 76.83 रु. के दाम पर बिक रहा है।

दिल्ली में डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर

2 फरवरी से पेट्रोल पर  2.5 रु. प्रति लीटर तो डीजल पर 4 रु प्रति लीटर के हिसाब से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लागू है। हालांकि, इससे 2 दिन तक तेल की कीमतों में कोई फर्क देखने को नहीं मिला। लेकिन तीन दिन बाद दोनों के दाम एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यहां 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल का दाम 2.94 रु और डीजल का 2.96 रु बढ़ चुका है।

एक जनवरी से पेट्रोल में 2.94 रु., डीजल में 2.96 रु.प्रति लीटर का हुआ इजाफा

मुंबई में पेट्रोल 93.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 83.65 रुपए प्रति लीटर, चंडीगढ़ में क्रमश: 83.38 और 76.53, जयपुर में 94.52 और 84.96 के दाम पर बिक रहा है। सबसे ज्यादा राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 96.94 रुपए प्रति लीटर पर तो डीजल 88.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: मस्तक की रेखाओं में छिपा है भूत और भविष्य का राज, जानिए इनसे मिलने वाले संकेत

राजस्थान के गंगानगर में 96.94 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल

उल्लेखनीय है कि कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य कई तरह के कर जोड़ने पर इसकी कीमतें करीब- करीब दोगुनी हो जाती हैं।