अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल इन महानगरों में क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली के निकट उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि कई शहरों में पेट्रोल के दाम अभी 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं।
लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, विनिर्माण केंद्र का हुआ शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। अमेरिकी बाजार में कारोबार की समाप्ति पर कल वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 73.79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ, जबकि ब्रेंट क्रूड 76.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					