जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने भोजला मंडी में कराई जाने वाली मतगणना की सभी तैयारियां को देखा और जल्द से जल्द अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224 -मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा भोजला मण्डी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दलों के एजेंटों को ईवीएम की निगरानी के लिए भोजला मंडी में नियत स्थान पर उनके बैठने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना पास मतगणना स्थल पर ईवीएम की निगरानी के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक प्रत्याशी के 14 मतगणना एजेंट बनाए जाएंगे और एक वह स्वयं कुल 15 व्यक्ति मतगणना स्थल पर रह सकते हैं। उन्होंने कहा इस तरह कुल 45 राजनीतिक प्रत्याशियों के अधिकतम 675 व्यक्ति मतगणना स्थल पर रह सकते हैं। सभी स्वतंत्र उम्मीदवार सहित समस्त प्रत्याशी सारे मतगणना टेबल के लिए काउंटिंग एजेंट भेजेंगे। एजेंट के प्रवेश और निकास के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जायेगा। मतगणना के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर लगभग 1147 पुलिस अधिकारी कर्मचारी व एक प्लाटून केंद्रीय पुलिस बल एक कंपनी पीएसी की भी तैनाती की जा रही है। एक मतगणना एजेंट पर दो पुलिसकर्मी रहेंगे ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के पास स्प्रे का छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए ताकि स्ट्रांग रूम में चूहे आदि प्रवेश न कर पाए एवं उन्होंने कहा कि चारों विधानसभाओं में मतगणना के लिए 65 सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहेगे, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे और किसी ने कोई भी ऐसी हरकत की जो कानून व्यवस्था के विपरीत या आयोग के निर्देशानुसार न हो तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मुस्लिम बहनों का भला नहीं चाहते तुष्टीकरण करने वाले : जेपी नड्डा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भोजला मंडी में मतगणना के दौरान समस्त प्रेक्षक गणों के मतगणना स्थल पर भ्रमण के लिए आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। जो बैरिकेडिंग लगाई जाए उसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान की जाए। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।