उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के एसएसपी और डीएम को यूपी से सटे दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को ख़त्म करने का आदेश दिया था। लेकिन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष किसान नेता राकेश टिकैत की कोशिशों के आगे प्रशासन भी नतमस्तक नजर आने लगा है। दरअसल, सीएम योगी के आदेश के बावजूद दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन मजबूत होता नजर आ रहा है और सैकड़ों की संख्या में किसान इस आंदोलन से जुड़ रहे हैं।
किसान लगातार पहुंच रहे यूपी सीमा
दरअसल, गाजियाबाद प्रशासन की अंतिम चेतावनी के बावजूद शुक्रवार को भाकियू से जुड़े सैकड़ों आंदोलनरत किसान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर डटें बाजार आएं। शुक्रवार सुबह हालात यह थे कि रातभर में यहां उपस्थित किसानों की संख्या बढती चली गई और आंदोलन मजबूत होता चला गया।
एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, भाकियू ने किसानों से दिल्ली सीमाओं पर एकत्रित होने का आह्वान किया था, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में किसान यहां पहुंचना शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर जिलों से बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार तड़के यूपी गेट पहुंचे। गाजीपुर में यूपी गेट पर सुरक्षाबलों और किसानों के बीच आमना-सामना होने की स्थिति बन रही है। गुरुवार शाम को प्रदर्शन स्थल पर बार-बार बत्ती गुल हुई थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खूंखार आतंकवादी के उड़े चीथड़े, अमेरिका ने रखा था हजारों डॉलर का इनाम
यूपी गेट पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यहां और किसान आ रहे हैं। गाजियाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन स्थल से अतिरिक्त सुरक्षा बल को हटा लिया गया है और वहां पर बहुत कम संख्या में जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम से यूपी गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण तनाव बढ़ रहा था।