नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया में बढ़ती दहशत के बीच भारत में भी इसको लेकर चिंता बढ़ गई है। 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं। लेकिन इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि वायरस प्रभावित देशों की उड़ानों पर रोक लगाएं। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना से निपटने के हर संभव उपाय किए जाएं।

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री से उन देशों से उड़ानें बंद करने का आग्रह करता हूं जो नए वैरिएंट से प्रभावित हैं। बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है। हमें इस नए वैरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए भारत भी अलर्ट है। हॉन्ग-कॉन्ग और इजरायल से आने वाले यात्रियों की भी कड़ी स्क्रीनिंग हो रही है। दिल्ली के LG ने 29 नवंबर को हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।
सिद्धू ने चन्नी के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, भूख हड़ताल पर बैठने की दी घमकी
कितना खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट?
कितना खतरनाक हो सकता है ओमिक्रोन, उसके लिए जरा ये आंकड़े देखिए कि कैसे 1 हफ्ते में ही कई सौ गुना मामले बढ़ गए। दक्षिण अफ्रीका में नए वैरिएंट के मामले 22 नवंबर को 314, 23 नवंबर को 868, 24 नवंबर को 1275, 25 नवंबर को 2465 और 26 नवंबर को 2828 रजिस्टर हुए।
कहां से आया नया वैरिएंट?
दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में 23 नवंबर को कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला मिला। एचआईवी एड्स से पीड़ित शख्स कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine