उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है. बहराइच में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार में एक बार फिर पाकिस्तान का इस्तेमाल किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और सोनिया-मनमोहन की सरकार चल रही थी, तब आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस आते थे . ये तत्व हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे. जब से मोदी की सरकार आई है, तो पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है.
वहीं, कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ अखिलेश का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश ने मेरे सामने खड़े होकर कहा कि धारा 370 मत हटाओ वर्ना खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन हमारी सरकार ने कर के दिखाया.
विकास विरोधी हैं सपा और बसपा : आदित्यनाथ
इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 5 साल में योगी जी ने चुन-चुन कर माफियाओं को समाप्त करने का काम किया है. इस दौरान गृह मंत्री यूपी के जेलों में बंद माफियाओं के नाम भी गिनाए. उन्होंने सबसे पहला नाम प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आज़म खा का नाम लिया.