जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान एक बार फिर बदजुबानी करता नजर आया है, दरअसल, जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान ने को धमकी दी है। पाकिस्तान ने धमकी देते हुए कहा कि भारत ने कश्मीर में अगर कोई और कदम उठाया तो कश्मीर की शांति और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। यह धमकी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा गुरूवार को दी गई। हालांकि अभी तक भारत की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दिया गया बयान
आजतक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने गुरूवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को धमकी देते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हकीकत को नहीं बदला जा सकता है। सीमा पार आतंकवाद भी अस्वीकार्य है और किसी भी तर्क के जरिये इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। भारत हमेशा से कहता रहा है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस पर बोलने का कोई हक नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ने कहा कि पाकिस्तान एक विवादित क्षेत्र के रूप में कश्मीर के विभाजन और वहां की जनसांख्यिकी बदलने के भारतीय प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी एक दिन पहले यूएनएससी के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र लिखा था ताकि संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व को इन घटनाक्रमों पर पाकिस्तान की चिंताओं से अवगत कराया जा सके।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र को जानकारी मुहैया कराते हुए गंभीर चिंता जताई है कि भारत कश्मीर में फिर से कुछ बड़ा कर सकता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि भारत कश्मीर में फिर से अवैध और एकतरफा कदम उठा सकता है। फिर से विभाजन और वहां की जनसांख्यिकी बदलने के लिए कुछ किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट पहुंची नंदीग्राम की लड़ाई, अधिकारी के खिलाफ मिली हार पर ममता को इंसाफ की आस
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी नियमित रूप से सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को कश्मीर की गंभीर स्थिति से पूरी तरह से अवगत कराने के लिए पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को प्रासंगिक यूएनएससी प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण और न्यायसंगत समाधान के लिए अपनी जिम्मेदारी की याद दिला रहा है। जाहिद हाफिज चौधरी ने कहा कि हम कश्मीर के लोगों को उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए उनके न्यायसंगत संघर्ष में हर संभव मदद मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत कश्मीर में फिर से अवैध और एकतरफा कदम उठा सकता है। फिर से विभाजन और वहां की जनसांख्यिकी बदलने के लिए कुछ किया जा सकता है। हालिया रिपोर्टों से ऐसे संकेत मिले हैं। पाकिस्तान इसे लेकर चिंतित है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine