वाराणसी। हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के तहत बुधवार को भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने तिरंगा के साथ ‘पैदल रूट मार्च’ किया। रूट मार्च का नेतृत्व सेनानायक पंकज कुमार पांडेय ने किया।
रूट मार्च वाहिनी क्वार्टर गार्ड से प्रारंभ होकर वाहिनी मुख्य द्वार से निकलकर भुल्लनपुर ग्राम सभा होते हुए वाहिनी दक्षिणी द्वार से परेड ग्राउंड में पहुंच कर समाप्त हुई।इस भव्य तिरंगा पैदल रूट मार्च में वाहिनी के जवानों एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
सभी प्रतिभागी जवान राष्ट्रीय ध्वज लेकर, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का उद्घोष करते रहे। इस यात्रा के दौरान आमजन ने भी रूट मार्च कर रहे जवानों का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल की देखरेख में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा को पूर्व विधायक रोहनिया व कालेज के प्रबंधक सुरेंद्र नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से रोहनिया बाजार स्थित गांधी स्मारक से होकर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।