ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी ने आगरा रीजनल समर कप में 7 स्वर्ण सहित जीते 10 पदक

लखनऊ। आगरा में हाल ही में आयोजित आगरा रीजनल समर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने लखनऊ ताइक्वांडो टीम का नेतृत्व करते हुए 7 स्वर्ण, 3 रजत सहित कुल 10 पदक जीते। आगरा के सेंट कॉनराड स्कूल में गत 24 व 25  मई, 2024 को आयोजित इस चैंपियनशिप में लखनऊ ने पूमसे में तीसरा स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में लखनऊ, कानपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, फिरोजाबाद, मथुरा, बरेली, बदायूं आदि जिलों के लगभग 550 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आगरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एमसी शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए थे। खिलाड़ियों की इस सफलता पर अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव व समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पदक विजेता इस प्रकार हैं:-

क्योरगी इवेंट  
रजत पदक : 
दिव्य राज वंश (सब जूनियर, अंडर- 17 किग्रा), सिद्धार्थ सिंह (सब-जूनियर, अंडर- 29 किग्रा)

पूमसे इवेंट
स्वर्ण पदक :  सिद्धार्थ सिंह, आशुतोष मिश्रा, अभिराज यादव, संस्कार शुक्ला (सभी सब जूनियर वर्ग), अक्ष अग्रवाल, अक्षज वर्मा, आर्को चटर्जी (तीनों कैडेट वर्ग), रजत पदक : दिव्य राज वंश (सब जूनियर)