ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद ओवैसी ने कहा कि देश के जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार वहां ऐसा लगता है कि मुसलमान खुली जेल में रहते हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों आरएसएस प्रमुख ने देश में आबादी को लेकर बयान दिया था.
गिर रही है मुसलमानों की आबादी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर जनसंख्या का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इस पर ओवैसी ने कहा कि, देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं रही रही. बल्कि घट रही है. ओवैसी ने कहा कि दो बच्चों के बीच सबसे ज्यादा अंतराल मुसलमान रख रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा निरोध का इस्तेमाल मुसलमान कर रहे हैं.
भागवत के बयान पर किया पलटवार: इसी कड़ी में ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो जनसंख्या को लेकर चिंता न करें. हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत को आंकड़े सामने रखकर बात करनी चाहिए.
प्रशांत किशोर बोले- भ्रमित हैं नीतीश कुमार, बयानों पर दिखने लगा उम्र का असर
मोहन भागवत ने क्या कहा था: गौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान में कहा था कि देश में जनसंख्या संतुलन जरूरी है. उन्होंने देश में एक व्यापक जनसंख्या नीति की जरूरत पर जोर दिया है. भागवत ने कहा था कि धर्म आधारित जनसंख्या के कारण ही देश का विभाजन हुआ था.