ऑपरेशन अजय: इस्राइल में फंसे हुए उत्तराखंड के नागरिकों को सुरक्षित वापस भारत लाया गया, सरकार को जताया आभार

ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल में फंसे हुए उत्तराखंड के 2 नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया गया। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि की तरफ से दोनों नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। दोनों लोगों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का तहेदिल से आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया।

आज 13 अक्टूबर यानी की शुक्रवार की सुबह इस्राइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के माध्यम से एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया।

आपको बता दे, उनके सुरक्षित वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून चले गए। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार के माध्यम से इस्राइल से वापस भारत लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में इंतजाम किए गए है। यहां से उनको उनके परिवार के पास भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।

जानकारी के मुताबिक, अब भी तकरीबन 18, 000 भारतीयों के इस्राइल में होने की आशंका है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत उन्हें अपने देश सुरक्षित वापस ला रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...