वाराणसी। वसन्त पंचमी पर्व पर मंगलवार को हजारों आस्थावानों ने सदानीरा में पुण्य की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। भोर से गंगा तट पर स्नान ध्यान और दानपुण्य का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा।
यह भी पढ़ें: टूलकिट केस: दिशा रवि के समर्थन में उतरे आंदोलित किसान, मोदी सरकार से की बड़ी मांग
वसन्त पंचमी पर आस्थावानों ने सदानीरा में लगाई पुण्य की डुबकी: पर्व पर स्नान के लिए दशाश्वमेधघाट , राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतला घाट, अहिल्याबाई घाट, मीर घाट, अस्सी घाट पर लोगों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद वीणा वादिनी मां सरस्वती के पंड़ालों में जाकर दर्शन पूजन किया।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी लाइन लगी रही।
वसन्त पंचमी पर आस्थावानों ने सदानीरा में लगाई पुण्य की डुबकी: प्रयागराज से लौटने वाले दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की संख्या भी दर्शन पूजन के लिए जुटी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने मंदिर के साथ गंगा घाटों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया था। गंगा की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था। गंगा में जल पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी लगातार दोपहर तक गश्त करती दिखी।