जम्मू कश्मीर में चार साल पहले हुए पुलवामा अटैक की आज बरसी है। 14 फरवरी को 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।

पुलवामा की बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है। जय हिंद! ”।
यह भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान व बेटे को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, फिर बढ़ी मुश्किलें
गौरतलब है कि आज के ही दिन 2019 में आतंकियों ने पुलवामा में सैनिकों की बस पर आतंकी हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					