कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सुपरहिट साबित हो रही है. फिल्म एक हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जहां फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कांग्रेस समेत कई पार्टियों का कहना है कि इसमें पूरी सच्चाई नहीं दिखाई गई है. इन सबके बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में कई तरह के झूठ दिखाए गए हैं.

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म में तरह-तरह के झूठ दिखाए गए हैं. जब कश्मीरी पंडित यहां से निकले तब उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय राज्यपाल का राज था और देश में वी.पी. सिंह की सरकार थी जिसे BJP का समर्थन था.’
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक रैली के इतर मीडिया से बात करते हुए उमर ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ये एक फिल्म है या डॉक्यूमेंट्री है. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडित अकेले नहीं हैं जिन्हें पलायन करना पड़ा या मारे गए. मुस्लिम और सिख भी मारे गए, उन्हें भी कश्मीर से पलायन करना पड़ा और अभी तक नहीं लौटे हैं.
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने क्यों दी मुसलमानों को होली खेलते हिंदुओं से दूर रहने की सलाह?
पूर्व सीएम ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित वापस लाने में अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की और जारी है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर इस तरह की फिल्में बनती हैं तो मेकर्स यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये लोग वापस न आएं. कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माता कश्मीरी पंडितों की वापसी नहीं चाहते हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine