कई आपराधिक मामले झेल रहे उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढती ही जा रही हैं। दरअसल, इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ईडी ने मुख्तार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। अब ईडी मुख्तार के अवैध संपत्तियों को तलाशने की कोशिश करेगी, इसे काली कमाई के माध्यम से बनाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग की यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ और गाजीपुर जिले में दर्ज मुकदमों के आधार पर की जाएगी।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करेगी ईडी
दरअसल, मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर में धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने व अन्य आरोप में केस दर्ज कराया गया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने विधायक निधि से 25 लाख रुपये के गबन किया है। ईडी की जांच के दायरे में मुख्तार की मां, पत्नी और बेटे भी आ सकते हैं। देश के कई राज्यों के साथ ही नेपाल में भी मुख्तार की बेनामी संपत्ति होने का आरोप है।
इसके अलावा मुख्तार के खिलाफ लखनऊ में भी इसी तरह धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने के मामले में उस पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इन्हीं मुकदमों को आधार बनाते हुए अब ईडी की प्रयागराज इकाई ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: 25 हजार करोड़ के घोटाला मामले में बुरे फंसे अजीत पवार, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि जांच के दौरान उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जाएगा। पता लगाया जाएगा कि इन संपत्तियों को बनाने में धन कहां से आया। इसके बाद ऐसी सभी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी।