नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। पढ़ाई, कामकाज, कंटेंट क्रिएशन और कम्युनिकेशन के बाद अब AI ने भाषा की दीवार तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। OpenAI ने Google Translate को टक्कर देने के लिए नया AI टूल ChatGPT Translate लॉन्च कर दिया है, जो आसान इंटरफेस और सटीक अनुवाद के दम पर तेजी से चर्चा में आ गया है।

50 से ज्यादा भाषाओं में मिलेगा अनुवाद
OpenAI के मुताबिक, ChatGPT Translate के जरिए यूजर्स 50 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकते हैं। इसमें अंग्रेज़ी, हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच, जापानी, अरबी जैसी प्रमुख भाषाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि यह टूल सिर्फ शब्द-दर-शब्द अनुवाद नहीं करता, बल्कि पूरे वाक्य के भाव और संदर्भ को समझकर ट्रांसलेशन करता है, जिससे भाषा अधिक स्वाभाविक और प्रभावी लगती है।
Google Translate जैसा इंटरफेस, लेकिन AI की ताकत
ChatGPT में पहले भी अनुवाद की सुविधा मौजूद थी, लेकिन अब OpenAI ने इसके लिए अलग से एक ट्रांसलेट प्लेटफॉर्म पेश किया है। इसका लेआउट काफी हद तक Google Translate जैसा है। स्क्रीन पर दो बड़े बॉक्स दिए गए हैं, एक में टेक्स्ट डालने के लिए और दूसरे में अनुवादित भाषा तुरंत देखने के लिए। सरल डिजाइन के चलते नया यूजर भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
बिना अकाउंट, बिना झंझट
ChatGPT Translate की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का लॉगिन या अकाउंट बनाना जरूरी नहीं है। यूजर सीधे वेबसाइट खोलकर टेक्स्ट पेस्ट कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड में ट्रांसलेशन पा सकते हैं। OpenAI का दावा है कि यह टूल मुहावरों, लहजे और सांस्कृतिक संदर्भ को भी ध्यान में रखता है, जिससे भाषा की असली भावना बनी रहती है।
ऐसे करें ChatGPT Translate का इस्तेमाल
ChatGPT Translate का उपयोग करना बेहद आसान है। सबसे पहले chatgpt.com/translate वेबसाइट खोलें। यहां लॉगिन की कोई आवश्यकता नहीं है। पेज खुलते ही दो टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देंगे। एक बॉक्स में वह टेक्स्ट डालें, जिसका अनुवाद करना है, फिर दूसरी तरफ भाषा चुनें। कुछ ही पलों में AI आपको ट्रांसलेशन उपलब्ध करा देगा।
क्यों खास है ChatGPT Translate
OpenAI के अनुसार, यह टूल तेज़, सटीक और स्मार्ट अनुवाद के लिए डिजाइन किया गया है। अगर अनुवाद के बाद किसी शब्द या वाक्य को लेकर शंका हो, तो उसी प्लेटफॉर्म पर उससे जुड़ा सवाल पूछा जा सकता है। फिलहाल इसमें फोटो, डॉक्युमेंट या वॉयस ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं शामिल नहीं हैं, लेकिन अलग-अलग भाषाओं में काम करने वाले प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए यह एक बड़ी सुविधा बनकर उभरा है।
Google Translate से होगा सीधा मुकाबला
Google Translate में पहले से स्पीच-टू-स्पीच और कैमरा ट्रांसलेशन जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। इसके बावजूद OpenAI का कहना है कि आने वाले समय में ChatGPT Translate में लगातार सुधार किए जाएंगे और नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। AI आधारित ट्रांसलेशन की यह जंग आने वाले दिनों में और तेज़ होने की उम्मीद है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine