लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने अब रक्षा उत्पादन और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। अशोक लीलैंड के नए ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “अब भारत कमजोर भारत नहीं रहा। देश अपने हथियार खुद बना रहा है और उत्तर प्रदेश इस दिशा में नेतृत्व कर रहा है।”
ई-बसों का निरीक्षण और उद्घाटन समारोह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैक्ट्री में ई-बसों का निरीक्षण किया और केंद्रीय मंत्रियों के साथ ई-बस में सफर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में हिंदुजा ग्रुप और अशोक लीलैंड पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश अब उत्सव का प्रदेश बन चुका है। यूपी अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा राजस्व वाला प्रदेश बन चुका है।”
यूपी बनेगा रक्षा उत्पादन का केंद्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश के लिए हथियार, गोला-बारूद और लड़ाकू उपकरण का उत्पादन करेगा। उन्होंने बताया कि BrahMos Aerospace की फैक्ट्री में अब ब्रह्मोस मिसाइल भी भारत में और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में बनेगी। इससे पहले यह मिसाइल विदेश से आती थी। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से देश की रक्षा उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
नई नीति और रोजगार के अवसर
राजनाथ सिंह ने Uttar Pradesh Aerospace and Defence Unit and Employment Promotion Policy का जिक्र किया। इसका उद्देश्य अगले पांच साल में हजारों करोड़ रुपये के नए उद्योग और लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार करना है। उन्होंने कहा, “हमारे गांव, कस्बे और शहर के बच्चे अब यहीं काम करेंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे।” इसके अलावा Fortune Global 500 & Fortune India 500 Companies Investment Promotion Policy 2023 के माध्यम से राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय योगदान
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश का इसमें प्रमुख योगदान है। डबल इंजन की सरकार ने विकास की गति को तेज करने के लिए नई नीतियां बनाई हैं। उद्घाटन होने वाली यूनिट सीधे तौर पर स्थानीय जनता के लिए लाभकारी होगी।
सीएम योगी की पहल की सराहना
राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल की भी तारीफ की और कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल अब यूपी में बनती है और इसके लिए सीएम योगी की पहल सराहनीय है। जमीन उपलब्ध कराना हो, मौके पर जाकर निरीक्षण करना हो, समय सीमा में तैयार करवाना हो – उनके इस काम की प्रशंसा करनी चाहिए।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine