बाराबंकी। आधार कार्ड अपडेट कराने की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होने जा रही है। जिले में डाक विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए 150 डाक कर्मियों को हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराई है, जिससे अब लोगों को आधार अपडेट कराने के लिए बैंक या डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक कर्मी गांव-गांव जाकर मौके पर ही आधार से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

हैंड हेल्ड डिवाइस से आसान हुआ आधार अपडेट
डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हैंड हेल्ड डिवाइस एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसे आसानी से हाथ में लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन और टैबलेट तकनीक पर आधारित है, जिससे आधार से संबंधित जानकारियों को तुरंत अपडेट किया जा सकता है। इस सुविधा के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है।
गांव-गांव जाकर बन रहा बच्चों का आधार
जिले में वर्तमान समय में डाक विभाग की ओर से 18 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। हैंड हेल्ड डिवाइस मिलने के बाद डाक कर्मी गांवों में भ्रमण के दौरान पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार बनाते हैं और पहले से बने आधार में मौजूद त्रुटियों को भी मौके पर ही सुधारते हैं। इससे अभिभावकों को अब बच्चों का आधार बनवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उप डाकघरों में भी जारी है आधार सेवा
इसके अलावा उप डाकघरों में स्थापित आधार केंद्रों पर सभी आयु वर्ग के लोगों के आधार बनाए और अपडेट किए जा रहे हैं। जिले में ऐसे कुल 18 केंद्र संचालित हैं, जहां एक डिवाइस से प्रतिदिन औसतन 24 से 25 आधार बनाए या अपडेट किए जा रहे हैं। लाजपत नगर स्थित प्रधान डाकघर के अलावा कलेक्ट्रेट स्थित फतेहपुर डाकघर, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, रामसनेहीघाट, सफदरगंज, कुर्सी, देवा, दरियाबाद, सुबेहा और सिद्धौर सहित अन्य स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध है।
परीक्षा पास करने के बाद मिलती है आधार बनाने की अनुमति
डाक अधीक्षक किरण सिंह ने बताया कि जिले में करीब 150 डाक कर्मी हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से आधार बनाने और अपडेट करने का कार्य कर रहे हैं। आधार से जुड़ा कार्य यूआईडीएआई के मानकों के अनुसार होता है और इसके लिए संबंधित कर्मियों को परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इसके बाद ही उन्हें आधार बनाने या अपडेट करने की अनुमति मिलती है। फिलहाल जिले के सभी 18 केंद्रों पर यह सेवा सुचारु रूप से संचालित की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine