26 मार्च यानी आज से देश में क्रिकेट (Cricket) के महाकुंभ IPL 2022 की शुरुआत होने जा रही है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का पहला मुकाबला (IPL First Match) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (Chennai Super Kings) और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (Kolkata Knight Riders) के बीच होने जा रहा है. 26 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 29 मई तक चलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इन मुकाबलों के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. ‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ की ओर से आईपीएल 2022 के मैच ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे और हम जैसे लाखों-करोड़ों खेल प्रशंसक विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर मैच का आनंद ले पाएंगे.
आईपीएल खेल रही टीमों में खिलाड़ियों की नीलामी करोड़ों में हुई है. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल खेलने के लिए बहुत सारे खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिले हैं. खिलाड़ियों की बोली तो करोड़ों में लगती ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को भी करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं? Star Sports Network की ओर से हिंदी और अंग्रेजी समेत विभिन्न भाषाओं में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को अच्छी-खासी राशि दी जाएगी. आइए जानते हैं विस्तार से.
कमेंटेटर्स में बड़े-बड़े दिग्गज हैं शामिल
आईपीएल मैचेस का प्रसारण करने वाले ‘Star Sports Network’ ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, अंजुम चोपड़ा, हरभजन सिंह और सुरेश रैना कई दिग्गज शामिल हैं. ब्रॉडकास्टर ने कुल 80 कमेंटेटर्स की एक बड़ी टीम तैयार की है. 80 कमेंटेटर्स की ये टीम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के 24 चैनलों पर 8 भाषाओं में कमेंट्री करेंगे. आपको बता दें कि IPL में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कमेंट्री के अलावा दर्शक मराठी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, तमिल और मलायालम भाषा में भी कमेंट्री सुन सकेंगे.
हिंदी कमेंट्री टीम में कौन-कौन शामिल हैं?
स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के लिए हिंदी कमेंट्री टीम में रवि शास्त्री, आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, किरण मोरे, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, पीयूष चावला, निखिल चोपड़ा, मयंती लैंगर, जतिन सप्रू और सुरेन सुन्दरम शामिल होंगे. महिला में एकमात्र तेजतर्रार होस्ट सह कमेंटेटर तान्या पुरोहित भी इस टीम में शामिल होंगी. Sportsunfold की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी कमेंट्री करने वाले इन कमेंटेटर्स को आईपीएल के इस सीजन के लिए 80 हजार से 3.5 लाख डॉलर यानी करीब 61 लाख रुपये से 2.67 करोड़ रुपये तक मिलने वाले हैं.
इन 5 दिग्गजों को मिलेंगे इतने रुपये
आकाश चोपड़ा – 2.6 करोड़ रुपये
सुरेश रैना – 1.5 करोड़ रुपये
किरण मोरे – 1.5 करोड़ रुपये
हरभजन सिंह – 1.5 करोड़ रुपये
इरफान पठान – 1.5 करोड़ रुपये
अंग्रेजी कमेंट्री टीम में कौन-कौन होंगे शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंग्रेजी कमेंटेटर्स की टीम में सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, इयान बिशप, एलन विल्किंस, मार्क निकोलस, पॉमी मबांगवा, माइकल स्लेटर, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डुल, मैथ्यू हैडेन, केविन पीटरसन, मोर्ने मोर्कल, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा शामिल होंगे. इन कमेंटेटर्स को आईपीएल के पूरे सीजन के लिए 2.5 लाख से 5 लाख डॉलर यानी करीब 1.9 करोड़ से 3.8 करोड़ रुपये तक मिलने वाले हैं.
इन दिग्गजों को मिलेंगे 3.8 करोड़ रुपये
सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, केविन पीटरसन, इयान बिशप, मार्क निकोलस और माइकल स्लेटर को 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं दीप दासगुप्ता को 2.6 करोड़ रुपये जबकि मुरली कार्तिक और अंजुम चोपड़ा को इस सीजन में कमेंट्री के लिए 1.9 करोड़ रुपये मिलेंगे.
जानें बाकी भाषाओं में कौन लोग करेंगे कमेंट्री
बंगाली कमेंट्री: संजीब मुखर्जी, देबाशीष दत्ता, जॉयदीप मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, सारादिंदु मुखर्जी और सौराशीष लाहिड़ी.
गुजराती कमेंट्री: नयन मोंगिया, मनन देसाई, मनप्रीत जुनेजा, करण मेहता, ध्वनित ठाकर और आकाश त्रिवेदी.
मराठी कमेंट्री: संदीप पाटिल, प्रसन्ना संत, विनोद कांबली, अमोल मुजुमदार, कुनाल दाते, चैतन्य संत और स्नेहल प्रधान.
तमिल कमेंट्री: के श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, रसेल अर्नोल्ड, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, केवी सत्यनारायणन, अभिनव मुकुंद, भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, योमहेश विजयकुमार और आर सतीश.
तेलुगु कमेंट्री: एमएसके प्रसाद, वेणुगोपाल राव, केएन चक्रवर्ती, एस अवुलैपल्ली, टी सुमन, कृष्णा, एन माचा, वीवी मेदापति, ए रेड्डी और कल्याण कृष्णा डी.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को रोजाना समस्या सुनने का मिला ईनाम
कन्नड़ कमेंट्री: वेंकटेश प्रसाद, विजय भारद्वाज, किरण श्रीनिवास, जीके अनिल कुमार, सुमेश गोनी, रीना डिसूजा, पवन देशपांडे, आर विनय कुमार, वेदा कृष्णमूर्ति, भरत चिपली, मधु मैलंकोडी, श्रीनिवास मूर्ति पी, भरत चिपली और अखिल बालचंद्र.
मलयालम कमेंट्री: टिनू योहानन, विष्णु हरीहरन, शियास मोहम्मद, रापी गोमेज और सीएम दीपक.