उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्वच्छ आहार दिवस मनाया

पैंट्रीकार की स्वच्छता का पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण

लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा पखवाड़े के अनुपालन में मंडल द्वारा शुक्रवार को इस दिवस विशेष पर आयोजित अभियान के तहत सम्पूर्ण मंडल पर आवागमन करने वाली गाडियों की पैंट्रीकारों का गहन निरीक्षण करते हुए स्वच्छता की  व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई |

अभियान के अंतर्गत  गाड़ी संख्या 05910 अवध-आसाम स्पेशल की पैंट्रीकार की स्वच्छता का लखनऊ स्टेशन पर एवं गाड़ी संख्या 09045 सूरत-छपरा स्पेशल ट्रेन का वाराणसी स्टेशन पर गहन निरीक्षण  किया गया | इस निरीक्षण में रेलवे द्वारा अधिकृत आदर्श मानकों के आधार पर प्रमाणित पेयजल एवं अन्य पैक्ड खाद्य पदार्थ   की उपलब्धता सहित समस्त पैंट्रीकार का  गहन निरीक्षण किया गया |

पैंट्रीकार की स्वच्छता का पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के सम्बन्ध में पैंट्री में  कार्यरत कर्मचारियों को कोविड-19 सम्बन्धी निर्देशों के  पालन के साथ कार्य करने के सुझाव दिए  गए एवं यह भी सुनिश्चित किया गया कि पैंट्रीकार कर्मचारी निर्धारित वैध प्रपत्रों, मेडिकल कार्ड , स्वच्छ परिधान एवं अन्य निर्धारित मानको के आधार पर कार्य कर रहे हैं | इसके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर स्थित खान-पान के स्टालों की भी साफ़-सफाई को व्यापक स्तर पर संपन्न किया गया |

यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने दी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button