टेक डेस्क । कम बजट में फोन खरीदना चाहते हैं तो Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने नए फीचर के साथ तीन फोन लांच किया है। कंपनी ने Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G को पेश कर दिया है। इन फोन्स को आप अलग-अलग कलर में खरीद सकते हैं इसमें T9 कीबोर्ड, ब्लूटूथ, FM रेडियो, QVGA स्क्रीन और रिमूवेबल बैटरी जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
फोन्स की खासियत
ये सभी फोन्स हैं लेकिन कई रीजन में इसमें क्लाउड ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. अफ्रीका, भारत, मिडिल ईस्ट और दूसरे सीजन में ये फोन्स क्लाउड ऐप्स के साथ आएगा. इसमें न्यूज, वेदर रिपोर्ट के साथ साथ यूट्यूब शार्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे।
Nokia 215 4G में 2.8-inch का डिस्प्ले, Nokia 225 4G में 2.4-inch का डिस्प्ले और Nokia 235 4G में 2.8-inch का डिस्प्ले मिलता है. ये सभी स्क्रीन QVGA रिज्योलूशन वाली हैं. ये सभी फोन्स Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करता है. फीचर्स देखकर ऐसा लगता है कि लोगों को ये फोन काफी पसंद आने वाला है.
ये तीनों फीचर फोन्स में Bluetooth 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इसमें 64MP RAM और 128MB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ा सकते हैं. इन सभी में 1450 mAH की बैटरी मिलती है. नोकिया 215 4जी, 225 4जी और 235 4जी को भारत सहित अन्य बाजारों में विस्तार करने से पहले शुरुआत में यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा.
इतनी होगी कीमत
कंपनी ने इन फीचर फोन्स को यूरोप में पेश किया है। Nokia 215 4G की कीमत $63 (लगभग 5,000 रुपये), Nokia 225 4G की कीमत $74 (लगभग 6,000 रुपये), और Nokia 235 4G की कीमत $84 (लगभग 7,000 रुपये) है. इसके बाद ये फोन भारत जैसे मार्केट्स में भी लॉन्च होने की बात कही गई है.