अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 20वें दिन इन दोनों ईंधनों के दाम में तेल विपणन कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। गौरतलब है कि इस समय करीब देश के प्रत्येक शहर में दोनों ही ईंधनों का दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहा है। हालांकि, कल कच्चे तेल की कीमत में 5 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई थी।
पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं कोई बदलाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 91.17 रुपये, 97.57 रुपये, 91.35 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इन प्रमुख शहरों में डीजल क्रमश: 81.47 रुपये, 88.60 रुपये, 84.35 रुपये और 86.45 रुपये के भाव मिल रहा है।
यह भी पढ़े: जीएसटीआर भरने की अंतिम तारीख नजदीक, 20 मार्च तक करना होगा रिटर्न फाइल
गौरतलब है कि कच्चे तेल की खरीद में कमी आने से इसकी मांग पर असर पड़ा है, जिससे इसकी बढ़ती कीमत पर लगाम लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन पहले ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के करीब बंद हुआ। वहीं, आज सिंगापुर में डब्ल्यूटीआई क्रूड 4.90 डॉलर फिसलकर 59.49 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भी 62.97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine