नाम लिए बिना PM मोदी पर नीतीश का हमला, बोले- ‘2014 वाले 2024 में रहेंगे तब न, विपक्ष में हमलोग आ गए हैं अब सब होगा’

बिहार में महागठबंधन विधायक दल के नेता के रूप में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद राजभवन से निकलते समय ही नीतीश कुमार में बिहार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मसलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी पर करारा हमला किया है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी अहम टिप्पणी की।

बिहार में मुख्यमंत्री पद की 8वीं बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी पर करारा हमला किया। नीतीश ने कहा कि बीजेपी को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा। लेकिन अब हम भी विपक्ष में हैं। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना। नीतीश ने साफ कहा कि हम रहें या न रहें वे 2024 में नहीं रहेंगे।

कुछ लोगों का लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा- नीतीश कुमार

राजभवन से निकलते समय मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा। विपक्ष में हमलोग आ गए हैं अब सब होगा। बिहार की नई सरकार के कैबिनेट विस्तार पर नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाएंगे।

2024 के चुनाव को ले विपक्ष को एकजुट होने की अपील

नीतीश ने यह भी बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जदयू को कमजोर किया। इस चुनाव के बाद मैं सीएम नहीं बनना चाहता था। 2024 के लोकसभा चुनाव पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं विपक्ष को 2024 के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं। हालांकि, पीएम पोस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसे पद के लिए उम्मीदवार नहीं हूं।

राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, कॉमेडियन को एम्स में कराया गया भर्ती

नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के समय को किया याद

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी के समय को कभी भूल नहीं सकता। हालांकि बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने यह भी कहा भाजपा के साथ जाने से नुकसान हुआ। 2020 से भाजपा जदयू को लगातार कमजोर करने की कोशिश में लगी थी।