राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में कम से कम 16 जगहों पर छापेमारी की है। एनआईए की टीम ने पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ शोपियां, पुलवामा, पुडसू, मालदीरा, श्रीनगर सहित अन्य कई इलाकों में छापे मारे।
एनआईए ने 10 अक्टूबर को दर्ज हुए मामले के बाद की छापेमारी
एनआईए ने यह छापा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ), मुजाहिदीन गजवतुल हिंद (एमजीएच) समेत विभिन्न आतंकी संगठनों की साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए मारे हैं। जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर को नया मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एनआईए द्वारा छापेमारी की गई है।
यह भी पढ़ें: अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाए सपा के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश को बता दिया किसानों के खिलाफ
इसके अलावा यह छापे ओजीडब्ल्यूएस पर कार्रवाई का हिस्सा है, जिन्होंने घाटी में नागरिक हत्याओं और अन्य गतिविधियों में हाल के हमलों में टीआरएफ की सहायता की। उनके टीआरएफ सहित अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका है। फिलहाल छापेमारी जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है। इससे पहले 10 अक्तूबर रविवार को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापा मारा था।