कुट्टू के आटे से बना फलाहारी खाने के बाद मथुरा में करीब 50 लोग बीमार

मथुरा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले करीब 50 लोग कुट्टू के आटे से बना फलाहारी आहार खाने के बाद कथित तौर पर भोजन विषाक्तता के शिकार हो गये और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले महिलाओं और बच्चों समेत करीब 50 लोगों की कुट्टू के आटे से बने पूडी और पकौड़े खाने के बाद विषाक्तता के कारण तबीयत बिगड़ गयी।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद आगरा तथा मथुरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।