माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मादक पदार्थ मामले में शुक्रवार को भिवंडी की विशेष अदालत ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक दिन की कस्टडी में भेज दिया है।
कासकर को ठाणे सेंट्रल जेल से मुंबई लाया गया
एनसीबी ने शुक्रवार को ठाणे सेंट्रल जेल से कासकर को भिवंडी की विशेष अदालत में पेश किया था। यहां से ट्रांजिस्ट रिमांड मिलने के बाद एनसीबी की टीम कासकर को मुंबई लेकर आई है। एनसीबी कासकर से पूछताछ कर मादक पदार्थ की तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इसके पहले ठाणे सेंट्रल जेल के अधीक्षक हर्षद अहीरराव ने कहा कि एनसीबी की टीम कासकर को लेकर सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के लिए निकली थी। इससे पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। फिरौती के कई मामलों का आरोपी इकबाल कासकर लंबे समय से ठाणे सेंट्रल जेल में ही बंद था। उसे मकोका एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। अकसर इकबाल कासकर तस्करी से लेकर फिरौती तक के मामलों के लिए सुर्खियों में रहता है।
आपको बता दें कि अभी बीते दिनों एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे, जिनको पंजाब के लोग कश्मीर से मुंबई बाइक से लाया करते थे। इस मामले में करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़े गए थे। इसी मामले में आगे की जांच के दौरान ही एनसीबी को अंडरवर्ल्ड के तार मिले। इसी वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी एनसीबी ने ली थी।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल को कुर्सी से गिराने की तैयारी में तृणमूल, ममता-शुभेंदु में होंगी तगड़ी भिड़ंत
इसके आधार पर एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और चरस की सप्लाई के कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से मिले जिसके बिनाह पर ठाणे जेल में बंद इकबाल कासकर की एनसीबी ने रिमांड ली।