भारती और हर्ष की बेल को लेकर एनसीबी ने अपने ही अधिकारियों पर की बड़ी कार्रवाई

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स की जांच कर रही एजेंसी एनसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई एनसीबी ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों इस मामले की जांच में शुरू से एक्टिव थे। खबरें हैं कि एजेंसी को शक है, दोनों अधिकारियों ने कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और दीपिका पादुकोण की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश को बेल दिलाने में मदद की है।

दोनों इस केस की जांच कर रहे थे। जब तीनों आरोपियों की बेल याचिका पर सुनवाई हो रही थी तो दोनों ही अधिकारी एनसीबी का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में जानकारी दी है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘ड्रग मामले की जांच कर रही एजेंसी एनसीबी ने मामले से जुड़े दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों अधिकारी कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष और करिश्मा प्रकाश के मामले की जांच कर रहे थे। दोनों अधिकारी ही भारती, हर्ष और करिश्मा की बेल याचिका की सुनवाई के दौरान पेश होने में असफल रहे थे।’

यह भी पढ़ें:कृषि बिल को लेकर पंजाबी सिंगर से भिड़ी कंगना, जस्सी बोले- खुद का चबूतरा टूटा…

मालूम हो, एनसीबी लगातार ड्रग्स मामले की तेजी से जांच कर रही है। इससे पहले एजेंसी ने कई नामी हस्तियों के घरों की तलाशी ली। इनमें प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला, एक्टर अर्जुन रामपाल और कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया शामिल हैं। यहां तक कि हर्ष और भारती को तो अरेस्ट भी किया गया था। हालांकि बाद में दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई।