नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का नवी मुंबई में एक होटल के सोशल मीडिया पर खुलासे के बाद राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारियों को समीर वानखेड़े की संपत्ति की जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आरोप है कि समीर वानखेड़े ने नवी मुंबई में वाशी इलाके में होटल खरीदा। होटल के लिए इक्साइज विभाग ने 27 अक्टूबर 1997 को लाइसेंस समीर वानखेड़े के नाम जारी किया था, जो 31 मार्च 2022 तक वैध है। इस होटल में विदेश शराब तथा देशी शराब के सेवन को अनुमति दी गई है।
अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सरकारी नौकरी में रहते हुए समीर वानखेड़े ने होटल खरीदे और अपने पिता को पावर आफ अटार्नी देकर होटल चलवा रहे हैं। उनकी मांग है कि समीर वानखेड़े ने कितनी संपत्ति अर्जित की है, इसकी छानबीन एनसीबी तथा केंद्र सरकार को करनी चाहिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine