नवजोत सिंह सिद्धू ने किसान आंदोलन को लेकर उठाया बड़ा कदम, लोगों को भी दे डाली सलाह…

पंजाब में कृषि कानूनों का विरोध लगातार जारी है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज किसान आंदोलन के समर्थन में में अपने आवास पर काला झंडा लगाया। सिद्धू लगातार किसानों के हक में अपनी आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने अपने पटियाला और अमृतसर स्थित आवासों पर काला झंडा लगाया। उन्होंने कल ट्वीट कर ऐलान किया था कि वो अपने अमृतसर और पटियाला के घरों पर कल यानी मंगलवार को सुबह 9:30 बजे काला झंडा फहराएंगे। सिद्धू ने सभी लोगों से भी काला झंडा फहराने की भी अपील की।

दरअसल सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसानों से धरना न देने के बयान के बाद अगले ही दिन सोमवार को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आवास पर काला झंडा लगाने को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा, ”किसान आंदोलन के समर्थन में अपने दोनों घरों (अमृतसर और पटियाला) पर कल सुबह झंडा फहराउंगा। जब तक या काला कानून रद्द नहीं हो जाता या एमएसपी MSP और राज्य सरकार द्वारा खरीद का वैकल्पिक तरीका नहीं मिल जाता, आप सभी से भी यही करने की अपील करता हूं।”

विपक्षी दलों ने भी किया समर्थन

कृषि कानूनों के खिलाफ करीब 6 महीनों पूरे होने पर किसान संगठनों ने 26 मई को देशव्यापी प्रदर्शन (काला दिवस) का ऐलान किया था। किसानों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस समेत 12 प्रमुख विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया है। विपक्षी दलों ने एक संयुक्त बयान जारी कर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 26 मई को होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन को समर्थन दिया़।

यह भी पढ़ें: छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार ने फिर दोहराया वो दर्दनाक मंजर, दिल्ली पुलिस बनी गवाह

विपक्षी दलों द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “हमने 12 मई को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि महामारी का शिकार बन रहे हमारे लाखों अन्नदाताओं को बचाने के लिए कृषि कानून निरस्त किए जाएं ताकि वे अपनी फसलें उगाकर भारतीय जनता का पेट भर सकें।”