लखनऊ। नरही बाजार के सामने अशोक मार्ग,हजरतगंज पर डिवाइडर कट बंद हो जाने से परेशान नरही के व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से मिले। नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बबुआ ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को डिवाइडर कट बंद किए जाने के कारण आ रही समस्याओं के बारे में बताते हुए उनसे पूर्व की भांति व्यापारियों एवं क्षेत्र की सुविधा हेतु डिवाइडर कट खुलवाने की मांग की।
यह भी पढ़ें: ये दौलतें, ये तरक्कियां, सब तुम्हे मुबारक हों, हम तो मुसाफिर हैं, हमारा क्या है…
नरही व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन, डिवाइडर कट खुलवाने की मांग की
क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों को पूर्व की भांति डिवाइडर कट खुले रहने का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। नरही के व्यापारियों ने डॉक्टर भाटिया के सामने वाले पार्क में फैली गंदगी की भी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की जिस की सफाई हेतु कैबिनेट मंत्री ने तत्काल अपर नगर आयुक्त को फोन करके पार्क की सफाई करने के निर्देश दिए। नरही व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन, डिवाइडर कट खुलवाने की मांग की।
यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने भी लव जिहाद के खिलाफ बढ़ाया कदम, बना डाला खतरनाक कानून
नरही व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन, डिवाइडर कट खुलवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नरही के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बबुआ, संरक्षक प्रकाश मोहन भार्गव, महामंत्री अनिल कुमार अग्रवाल, संगठन मंत्री संजय अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल ,अश्वनी मिश्रा, अनिल कुमार पाल ,मनोज बेलानी ,महेश जयसवाल, सतीश जयसवाल, नवीन चौहान, परवेज, फरीद, संजय साहू ,नीरज बेनानी, प्रमोद गुप्ता, सुभाष चंद्र अग्रवाल ,मुन्ना पाल, सतीश जायसवाल ,संजय अग्रवाल, संदीप गुप्ता, अतुल कुमार जैस्वाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, शामिल थे।