उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने नए सांप्रदायिक बवाल को हवा दे दी है। दरअसल, यहां नंदबाबा मंदिर में नमाज पढने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर को नंदबाबा मंदिर में चार लोगों ने सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295, 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर प्रशासन ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपने इस शिकायतपत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली से मुस्लिम समुदाय के दो लोग मंदिर में आए थे और उन्होंने मंदिर परिसर में सेवायतों को गुमराह कर नमाज पढ़ी। केवल इतना ही नहीं, नमाज अदा करने के बाद इन आरोपियों ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी अपलोड की, जो वायरल हो गई।
मंदिर प्रशासन का आरोप है कि इन तस्वीरों से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। इस आरोप पत्र में यह भी आशंका जताई गई है कि हो सकता है कि नमाज पढने वाले आरोपियों को इस काम के लिए विदेशों से फंडिंग न की गई हो। प्रशासन ने जल्द से जल्द इस मामले की जांच की अपील की है।
यह भी पढ़ें: हाथरस मामला: एसआईटी ने पूरी की अपनी जांच, योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट
आपको बता दें कि मथुरा में यह घटना ऐसे वक्त पर घटी है जब, मथुरा कृष्ण जन्मभूमि और उसके बगल में बनी मस्जिद का मुद्दा अदातल में पहुंच चुका है। इस मुद्दे में कृष्ण जन्मभूमि ने कुक ईदगाह को उसके स्थान से हटाने की अपील की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine