भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को शिकोहाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में घर-घर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
नड्डा ने शिकोहाबाद स्थित नेहा गेस्ट हाउस में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में कहा कि देश की आजादी में गांधीजी का जो योगदान रहा है हम आज उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में गांधीजी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस कार्यक्रम के बाद नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की एक विशेषता बताता हूं कि मोदी जी ने अब तक मन की बात के 85 एपिसोड में जिन विषयों पर चर्चा की है, वे सभी राष्ट्र से जुड़े विषय रहे हैं। उन्होंने हमेशा सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने त्याहारों, बच्चों की पढ़ाई, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छ भारत मिशन और कोविड के दौरान किए गए प्रयासों की चर्चा की।
कश्मीर: पिछले 12 घंटों में दो जिलों में मुठभेड़, जैश व लश्कर के पांच आतंकी जवानों ने मार गिराए
इसके बाद नड्डा शिकोहाबाद विधानसभा के बड़ा बाजार में घर-घर जनसंपर्क कर भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश वर्मा के लिए वोट मांगे और जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की मतदाताओं से अपील की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल जैन, सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, महापौर नूतन राठौर, जिलाध्यक्ष और पार्टी के प्रत्याशी मानवेन्द्र प्रताप सिंह और हरिओम यादव आदि मौजूद रहे।